Zen Technologies share: एयरोस्पेस और डिफेंस से जुड़ी कंपनी- जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर बुधवार को बिकवाली मोड में नजर आए। हालांकि, इस शेयर पर निवेशकों की नजर बनी हुई है। बीते कुछ साल में यह शेयर मल्टीबैगर बनकर उभरा है। तीन साल की अवधि में जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर ने निवेशकों को 420% का रिटर्न दिया है। पिछले चार वर्षों में निवेशकों को 1252% का शानदार रिटर्न मिला है।
आपको बता दें कि तीन साल पहले जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर ₹185 की कीमत पर कारोबार कर रहे थे, जो अब ₹956 प्रति शेयर के स्तर पर हैं। बीते 2 मई को शेयर ने ₹1130 के ऑल टाइम हाई को टच किया। यह शेयर पिछले साल 16 मई को 306.45 रुपये के लो पर रहा, जो शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
मार्च तिमाही में कंपनी का राजस्व एक साल पहले के ₹74.33 करोड़ की तुलना में 85% बढ़कर ₹138.04 करोड़ पर आ गया। कंपनी के प्रॉफिट की बात करें तो ₹33.04 करोड़ हो गया, जो ₹17.27 करोड़ से 50% ज्यादा है। पूरे वित्त वर्ष 2024 में परिचालन से राजस्व में 167% की प्रभावशाली वृद्धि देखी गई। इस अवधि में राजस्व बढ़कर ₹430.28 करोड़ हो गया। वहीं, प्रॉफिट में 243% की पर्याप्त वृद्धि देखी गई, जो वित्त वर्ष 2023 में ₹37.64 करोड़ से बढ़कर ₹129.23 करोड़ हो गया। जेन टेक्नोलॉजीज के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024 के लिए इक्विटी शेयरों पर 100 प्रतिशत यानी 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।
₹1400 करोड़ का ऑर्डर बुक
31 मार्च, 2024 तक ₹1400 करोड़ से अधिक ऑर्डर बुक के साथ कंपनी ने ₹900 करोड़ की बिक्री हासिल की। यह वित्त वर्ष 2025 में बढ़ने की संभावना है। आपको बता दें कि मेक इन इंडिया जैसी स्वदेशी पहल और आधुनिकीकरण प्रयासों के साथ-साथ बढ़ते रक्षा बजट की वजह से जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर को बूस्ट मिला है। यह कंपनी रक्षा और सुरक्षा बलों के लिए युद्ध प्रशिक्षण समाधान और ड्रोन सिस्टम तैयार करने में विशेषज्ञता रखती है।