महारत्न कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। कंपनी निवेशकों को बोनस शेयर देने की तैयारी में है। ऑयल इंडिया (Oil India) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 20 मई को होनी है। इस बैठक में कंपनी का बोर्ड बोनस शेयर इश्यू करने को मंजूरी दे सकता है। कंपनी का बोर्ड 20 मई की मीटिंग में मार्च तिमाही के नतीजों पर भी विचार करेगा। अगर बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी मिलती है तो यह चौथा मौका होगा, जब कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर इश्यू करेगी।
3 बार पहले भी बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
महारत्न कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India) इससे पहले अपने निवेशकों को 3 बार बोनस शेयर दे चुकी है। कंपनी ने मार्च 2012 में 3:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 2 बोनस पर इनवेस्टर्स को 3 बोनस शेयर दिए। ऑयल इंडिया ने जनवरी 2017 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। कंपनी ने पिछला बोनस शेयर मार्च 2018 में 1:2 के रेशियो में दिया। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया।
1 साल में 142% चढ़े हैं ऑयल इंडिया के शेयर
ऑयल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में अच्छी तेजी देखने को मिली है। महारत्न कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 142 पर्सेंट चढ़ गए हैं। ऑयल इंडिया के शेयर 16 मई 2023 को 261.05 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 15 मई 2024 को 631.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में ऑयल इंडिया के शेयरों में 96 पर्सेंट के करीब उछाल आया है। इस दौरान कंपनी के शेयर 322.80 रुपये से बढ़कर 630 रुपये के पार पहुंच गए हैं। इस साल अब तक ऑयल इंडिया के शेयरों में 67 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। ऑयल इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 669.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 240.80 रुपये है।
BPCL और HPCL ने भी किया बोनस शेयर का ऐलान
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने पिछले दिनों 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी हर शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 22 जून फिक्स की है। व हीं, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने भी 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। एचपीसीएल हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी।