स्मॉलकैप कंपनी आदित्य विजन लिमिटेड के शेयरों ने 4 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। आदित्य विजन के शेयरों में पैसा लगाने वाले इनवेस्टर्स मालामाल हो गए हैं। मल्टी-ब्रांड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन आदित्य विजन के शेयर पिछले 4 साल में 20 रुपये से बढ़कर 3400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। आदित्य विजन (Aditya Vision) के शेयरों ने पिछले 4 साल में 16000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 39997.85 रुपये है। वहीं, आदित्य विजन के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1255 रुपये है। दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया ने भी आदित्य विजन के शेयरों पर दांव लगाया है।
1 लाख रुपये के बना दिए 1.68 करोड़ रुपये
आदित्य विजन लिमिटेड (Aditya Vision Limited) के शेयर 8 जुलाई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 20.60 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 14 मई 2024 को 3460.80 रुपये पर बंद हुए हैं। आदित्य विजन के शेयरों ने पिछले 4 साल में निवेशकों को 16700 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 8 जुलाई 2020 को आदित्य विजन लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 1.68 करोड़ रुपये होती।
2 साल में शेयरों में 403% का तगड़ा उछाल
आदित्य विजन लिमिटेड (Aditya Vision) के शेयरों में पिछले 2 साल में 403 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर 13 मई 2022 को 689.20 रुपये पर थे। आदित्य विजन लिमिटेड के शेयर 14 मई 2024 को 3460.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। आदित्य विजन के शेयरों में पिछले एक साल में 143 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 15 मई 2023 को 1427.80 रुपये पर थे, जो कि अब 3400 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
आशीष कचौलिया के पास कंपनी के 2 लाख से ज्यादा शेयर
दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया ने भी आदित्य विजन लिमिटेड पर दांव लगाया हुआ है। कचौलिया के पास आदित्य विजन लिमिटेड के 239506 शेयर हैं। कंपनी में कचौलिया की 1.87 पर्सेंट हिस्सेदारी है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 53.43 पर्सेंट है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 46.57 पर्सेंट है।