Markets

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market : 14 मई को बाजार बढ़त के साथ खुले हैं। गिफ्ट निफ्टी में भी 50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा। उधर 13 मई को, सेंसेक्स लगभग 700 अंकों की इंट्राडे गिरावट से उबरते हुए 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 72,776 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी लगभग 180 अंक की इंट्राडे गिरावट से उबरते हुए 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 22,104 अंक पर बंद हुआ था।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो पिछले कारोबारी दिन निफ्टी फार्मा में 1.8 फीसदी की बढ़त हुई थी। इसके बाद निफ्टी मेटल और रियल्टी में 1.3 फीसदी की बढ़क हुई थी। निफ्टी बैंक 0.7 फीसदी चढ़ा था। जबकि निफ्टी आईटी 0.4 फीसदी चढ़ा था। दूसरी तरफ निफ्टी ऑटो 1.68 फीसदी टूटा था। इसके बाद निफ्टी पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस में 1.2 फीसदी और 0.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

 

DLF के नतीजे मजबूत, मुनाफा 61.5% बढ़ा

चौथी तिमाही में DLF ने शानदार नतीजे पेश किए हैं। मजबूत हाउसिंग सेल्स से मुनाफे में 62 फीसगी का उछाल देखने को मिला है। आय ग्रोथ 47 फीसदी रही है। मार्जिन में भी 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। उधर, JSPL के भी नतीजे अनुमान से थोड़े बेहतर रहो हैं। मुनाफा दोगुना हो गया है। मार्जिन में भी 2 फीसदी की सुधार देखने को मिला है।

हाउसिंग फाइनेंस कारोबार बेचेगी श्रीराम फाइनेंस, वाबर्ग पिंकस 4,630 करोड़ रुपए में खरीदेगी कारोबार

श्रीराम फाइनेंसिंग अपना हाउसिंग फाइनेंस कारोबार प्राइवेट इक्विटी फर्म Warburg Pincus को बेचेगी। हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की ये सबसे बड़ी डील 4630 करोड़ रुपये में हो सकती है।

भारती एयरटेल के मुनाफे पर दबाव संभव

आज निफ्टी कंपनी भारती एयरटेल के Q4 नतीजे आएंगे। कंपनी के मुनाफे पर 16 फीसदी का दबाव संभव है। मार्जिन में भी नरमी देखने को मिल सकती है। साथ ही सीमेंस, अपोलो टायर समेत वायदा की 6 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

11 महीने के निचले स्तर पर महंगाई

हल्की नरमी के साथ महंगाई 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंचती दिखी है। अप्रैल में रिटेल महंगाई 4.85 फीसदी से घटकर 4.83 फीसदी पर रही है। ये इसका 11 महीने का निचला स्तर है। दाल और सब्जी के दामों में कमी आई है। लेकिन खाद्य महंगाई में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

गिफ्टी निफ्टी

सुबह 9.10 बजे के आसपास GIFT निफ्टी 55 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 22,220.50 के स्तर पर दिख रहा है। आज ये इंडेक्स 22,555.50 के स्तर पर खुला था। वहीं, पिछले कारोबारी दिन ये 22,166.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

अमेरिकी बाजार

महंगाई के आंकड़ों से पहले अमेरिकी बाजार कल मिलेजुले बंद हुए थे। क्योंकि ट्रेडर्स लॉन्ग-शॉर्ट हैं ऐसे में महंगाई अनुमान में किसी भी बदलाव से 1 फीसदी की गिरावट आ सकती है। डाओ जोंस कल 0.2 फीसदी गिरकर 39,431.5 पर बंद हुआ था। जबकि नैस्डैक 0.3 फीसदी बढ़कर 16,388 पर पहुंच गया था। S&P500 इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ 5,221 के स्तर पर बंद हुआ था। उधर यूएस 10 ईयर बांड यील्ड 1.6 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.49 पर पहुंच गया। जबकि 2 ईयर बांड यील्ड 1 बेसिसि प्वाइंट गिरकर 4.86 पर आ गया है।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 55 अंक की बढ़त के साथ 22,250 के आसपास दिख रहा है। वहीं, निक्केई 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि स्ट्रेट टाइम्स में 0.06 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.06 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं कोस्पी में 0.04 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट भी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

14 मई को आने वाले नतीजे

14 मई को भारती एयरटेल, श्री सीमेंट, सीमेंस, अपोलो टायर्स, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, कोलगेट पामोलिव, भारती हेक्साकॉम, पीवीआर आईनॉक्स, देवयानी इंटरनेशनल और आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के 31 मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

FII और DII आंकड़े

13 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4,498.92 करोड़ रुपए की बिकवाली की। जबकि इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,562.75 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

Image1513052024

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

एनएसई ने पिरामल एंटरप्राइजेज को 14 मई के लिए एफएंडओ प्रतिबंध सूची में जोड़ा है, जबकि बलरामपुर चीनी मिल्स, केनरा बैंक, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, हिंदुस्तान कॉपर, वोडाफोन आइडिया, पंजाब नेशनल बैंक, सेल और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को इस सूची में बरकरार रखा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top