मल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX का 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कॉन्सोलिडेटेड घाटा सालाना आधार पर 61.15% कम होकर ₹129.5 करोड़ रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹333.4 करोड़ था। इससे पहले पिछली तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में कंपनी को ₹12.8 करोड़ का मुनाफा हुआ था।
कंपनी की आय सालाना आधार पर करीब 10% बढ़ी
मार्च तिमाही में कंपनी के कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर करीब 10% की बढ़ोतरी हुई। FY24 की चौथी तिमाही में रेवेन्यू ₹1256.4 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY23 की चौथी तिमाही में रेवेन्यू 1143.2 करोड़ रहा था। वहीं, दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ₹1545.9 करोड़ था।
बड़े बजट वाली बॉलीवुड फिल्मों की विफलता से घाटे में आई कंपनी
PVR INOX पिछली 2 तिमाहियों से मुनाफा दर्ज कर रही थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बड़े बजट वाली बॉलीवुड फिल्मों की विफलता के कारण एक बार फिर कंपनी घाटे में आ गई है।
आज PVR INOX के शेयर में 1.41% की गिरावट रही
रिजल्ट आने के बाद आज PVR INOX का शेयर 1.41% की गिरावट के साथ 1,297 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में यह शेयर 7.09% और 6 महीने में 21.40% का निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि इस साल अब तक PVR INOX के शेयर में 21.89% की गिरावट आई है।
कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन
कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।