प्राइवेट सेक्टर के बैंक करूर वैश्य बैंक ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। इसमें देखा जा सकता है कि बैंक के मुनाफे में उछाल देखने को मिला है। बैंक की ओर से सोमवार को कहा गया कि बीती मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 35 प्रतिशत बढ़कर 456 करोड़ रुपये हो गया।
तिमाही नतीजे
तमिलनाडु स्थित बैंक ने शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी। एक साल पहले की समान अवधि में उसने 338 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल इनकम बढ़कर 2,813 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 2,169 करोड़ रुपये थी।
इंटरेस्ट इनकम
आलोच्य अवधि में बैंक की इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 2,185 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,768 करोड़ रुपये थी। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक का नेट प्रॉफिट 45 प्रतिशत बढ़कर 1,605 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 1,106 करोड़ रुपये था।
डिविडेंड का ऐलान
इस दौरान बैंक की कुल इनकम बढ़कर 9,863 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 7,675 करोड़ रुपये थी। इस बीच करूर वैश्य बैंक के निदेशक मंडल ने 2023-24 के लिए दो रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर पर 1.20 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो आगामी वार्षिक आम बैठक में अनुमोदन के अधीन है।
शेयर की कीमत
वहीं 13 मई 2024 को बैंक के शेयर की कीमत 2.05 रुपये (1.08%) की गिरावट के साथ 188.35 रुपये के भाव पर बंद हुई। इसके साथ ही पिछले एक महीने में शेयर में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और शेयर की ओर से सपाट रिटर्न दिया गया है। हालांकि पिछले 6 महीने में स्टॉक की ओर से निवेशकों को 20% का रिटर्न दिया गया है। वहीं पिछले एक साल में शेयर डबल हो चुका है। स्टॉक की ओर से अपने निवेशकों को एक साल में 93% से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है। वहीं इसका एनएसई पर 52 वीक हाई 209.30 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 95.30 रुपये है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।