Markets

Defense Stocks: फुल एक्शन में डिफेंस शेयर, HAL पर UBS ने बढ़ाया टारगेट, जानिए दूसरे शेयरों की हाल

Defense Stocks: बाजार के फोकस में आज डिफेंस शेयर रहे। इस शेयरों में एक्शन बना रहा। 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) लाइफ हाई पर निकल गया। वैसे ओवरऑल मार्केट में आज तेजी रही। सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार तीसरे सत्र में उछाल आया, सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा और निफ्टी 22200 के स्तर से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है। ब्रॉडर मार्केट में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप ने भी हाल के करेक्शन के बाद फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ मजबूती दिखाई है।

HAL पर UBS बुलिश

आज क्यों रहा डिफेंस शेयरों में जोश ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आशीष वर्मा ने कहा कि ब्रोकरेज हाउस भी डिफेंस शेयरों पर बुलिश हैं। UBS ने HAL (Hindustan Aeronautics)पर Buy रेटिंग देते हुए। इसका लक्ष्य 3,600 रुपए से बढ़ाकर 5,200 रुपए कर दिया है। UBS का कहना है कि वित्त वर्ष 2023-27 के बीच कंपनी की ऑर्डरबुक 3 गुना बढ़ने का अनुमान है। वहीं, इस अवधि में कंपनी की आय 25 फीसदी बढ़ने का अनुमान है।

UBS का कहना है कि कम होती फ्लीट को पूरा करने के लिए बड़े मिलिट्री ऑर्डर संभव हैं। कंपनी को वित्त वर्ष 2024-28 के बीच 5.3 लाख करोड़ रुपए के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2025-27 के बीच EPS अनुमान 4-11 फीसदी बढ़ सकता है। EPS में बढ़त और वैल्युएशन में उछाल का सीधा फायदा स्टॉक को मिलेगा।

फोकस में कोचीन शिपयार्ड

आज के कारोबारी सत्र में कोचीन शिपयार्ड भी फोकस में रहा। कंपनी को एक यूरोपीय कंपनी से 500-1000 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर हाइब्रिड सर्विस ऑपरेशन वेसल के लिए मिले हैं। इस प्रोजेक्ट के 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। आज पूरा डिफेंस सेक्टर ही फुल एक्शन में रहा।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत डायनेमिक्स, मझगांव डॉक, कोचीन शिपयार्ड और गार्डन रीच सभी स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

 

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स 152.95 अंक यानी 3.90 फीसदी की बढ़त के साथ 4075 के आसपास बंद हुआ। आज का इसका दिन का हाई 4,086.25 रुपए और दिन का लो 3,976.00 रुपए है। कोचीन शिपयार्ड 148 रुपए यानी 12.38 फीसदी की बढ़त के साथ 1344 रुपए के करीब बंद हुआ। आज का इसका दिन का हाई 1,355 रुपए और दिन का लो 1,240 रुपए का है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top