टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने आज 14 मई को अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले फुली पेड-अप इक्विटी शेयर पर 8 रुपये और 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले पार्टली पेड-अप इक्विटी शेयर पर 2 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। एयरटेल ने इसके साथ ही FY24 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा भी की है। कंपनी के शेयरों में आज 0.09 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1285.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
भारती एयरटेल ने 24 जुलाई 2009 से 18 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में कंपनी ने प्रति शेयर ₹4.00 की राशि का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है। वर्तमान शेयर प्राइस पर भारती एयरटेल लिमिटेड की डिविडेंड यील्ड 0.31% है।
कैसे रहे Bharti Airtel के तिमाही नतीजे
टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल लिमिटेड का नेट प्रॉफिट जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 31 फीसदी घटकर 2071.6 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले साल की इसी तिमाही में भारती एयरटेल ने 3006 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था। CNBC-TV18 पोल में मार्च तिमाही में 2050 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया गया था।
तिमाही के दौरान एयरटेल का रेवेन्यू 4 फीसदी बढ़कर ₹37,599.1 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में ₹36,009 करोड़ था। CNBC-TV18 पोल ने तिमाही के लिए ₹38,315 करोड़ के रेवेन्यू का अनुमान लगाया था।
ARPU बढ़कर 209 रुपये पर
मार्च तिमाही में एयरटेल का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) पिछली तिमाही के 208 रुपये की तुलना में 209 रुपये हो गया। 31 मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में भारती एयरटेल का मुनाफा वित्त वर्ष 23 में ₹8,346 करोड़ से 10.5 फीसदी गिरकर ₹7,467 करोड़ हो गया। वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 7.7 फीसदी बढ़कर ₹1,49,982.4 करोड़ हो गया, जो 2022-23 में ₹1,39,144.8 करोड़ था।
कस्टमर्स की संख्या 8.4% बढ़ी
31 मार्च 2024 तक कंपनी के 56.2 करोड़ ग्राहक थे, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 51.8 करोड़ के मुकाबले 8.4 फीसदी अधिक है। तिमाही के दौरान नेटवर्क पर उपयोग के कुल मिनट 1347 अरब हो गए, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 1245 अरब की तुलना में 8.2 फीसदी अधिक है।