एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर मंगलवार को 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 4064.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस डिफेंस कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर 5000 रुपये के पार पहुंच सकते हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1486.23 रुपये है।
UBS ने कहा, 5200 रुपये तक जा सकते हैं कंपनी के शेयर
विदेशी ब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS) का कहना है कि हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर 5200 रुपये तक जा सकते हैं। यूबीएस ने इस साल जनवरी में 3600 रुपये के प्राइस टारगेट के साथ कंपनी के शेयरों का कवरेज शुरू किया था। ब्रोकरेज हाउस ने अब हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों का टारगेट प्राइस रिवाइज्ड किया है। रिवाइज्ड टारगेट प्राइस के मुताबिक, कंपनी के शेयर सोमवार को क्लोजिंग लेवल्स से 32 पर्सेंट और चढ़ सकते हैं। यूबीएस का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2027 तक हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ऑर्डर बुक तीन गुना हो जाएगी। वहीं, इस अवधि में कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस का रेवेन्यू 25 पर्सेंट के हिसाब से बढ़ेगा। कंपनी के ओवरऑल रेवेन्यू में मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की हिस्सेदारी आधी है।
4 साल में शेयरों में 1400% से ज्यादा की तेजी
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में पिछले 4 साल में तूफानी तेजी आई है। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयर 1450 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर 15 मई 2020 को 261.75 रुपये पर थे। डिफेंस कंपनी के शेयर 14 मई 2024 को 4064.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में 170 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 15 मई 2023 को 1512.08 रुपये पर थे, जो कि अब 4000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में डिफेंस कंपनी के शेयर 95 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 2089.85 रुपये से बढ़कर 4064.10 रुपये पर जा पहुंचे हैं।