Stock Market News Updates: शेयर बाजार में जिन कंपनियों के शेयरों में आज 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। उसमें गुजरात टूलरूम (Gujrat Toolroom Ltd) एक है। कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत की तेजी के बाद बीएसई में 26.29 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह एक खबर को माना जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि वो हर साल प्रॉफिट 145.82 करोड़ रुपये बढ़ाना चाहते हैं। कंपनी ने अपना प्लान साझा किया है।
यह पहली बार नहीं है जब गुजरात टूलरूम के शेयरों में अपर सर्किट लगा हो। कंपनी के शेयरों में पिछले 3 दिनों से अपर सर्किट लग रहा है। 10 मई से अबतक यह स्टॉक अपर सर्किट पर ही है।
ये है कंपनी का प्लान (Gujrat Toolroom Ltd Plans)
कंपनी ने एक्सचेंजों को दी जानकारी में हाईब्रिड ग्रीन एनर्जी पॉवर प्लांट के विषय में बताया, “यह प्लांट गुजरात में 65 एकड़ में लगाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में कुल 572.50 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। प्लांट के जरिए प्रति घंटे 97.5 मेगावाट्स पॉवर जनरेट किया जाएगा। वहीं, 15 विंड टरबाइन के जरिए प्रति घंटे 2.5 मेगावाट बिजली पैदा की जाएगी। उम्मीद है इस प्लांट से 70,000 से 73,500 घरों में बिजली पहुंचेगी।”
1 महीने से कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट
Trendlyne के डाटा के अनुसार कंपनी के शेयरों का भाव पिछले एक महीने में 41.8 प्रतिशत टूट गया है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 35 प्रतिशत तक नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, पिछले एक साल में स्टॉक का भाव 43 प्रतिशत की तेजी हासिल करने में सफल रहा है।
कंपनी का 52 वीक हाई 62.97 रुपये और 52 वीक लो लेवल 11.18 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 146.05 करोड़ रुपये का है।