Stock Market News Updates: शेयर बाजार में इश साल सॉफ्टवेयर एंड आईटी सर्विसेज फर्म Alphalogic Techsys ने धूम मचाकर रखा है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते 3 साल के दौरान 3691 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। स्टॉक का भाव इस दौरान 6.49 रुपये से बढ़कर 246.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
19 में से 18 सत्रों में शेयरों में लगा अपर सर्किट
कंपनी के शेयरों में तेजी का सिलसिला इस साल के दौरान भी जारी है। कंपनी के शेयरों का भाव इस दौरान 271 प्रतिशत बढ़ा है। स्टॉक की कीमतें 66.27 प्रतिशत के लेवल से बढ़कर 246.05 रुपये के लेवल तक पहुंच गई हैं। बीते 19 सत्रों में 18 बार कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। इस अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी के शेयरों को लेकर निवेशकों के मन में क्या चल रहा है। बता दें, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 811 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
मई 52% चढ़ा है भाव
इस साल 5 में से 4 महीने ऐसे रहे हैं जब कंपनी ने शेयर बाजारों में पॉजिटिव रिटर्न दिया है। अकेले मई में Alphalogic Techsys के शेयरों का भाव 52 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, अप्रैल में कंपनी के पोजीशनल निवेशकों को 103 प्रतिशत का फायदा हुआ था। बता दें, जनवरी में 8 प्रतिशत और फरवरी में 24 प्रतिशत की तेजी इस कंपनी के शेयरों में देखने को मिली है।
कंपनी के तिमाही नतीजे क्या तस्वीर दिखा रहे हैं?
Alphalogic Techsys का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 74 लाख रुपये रहा है। जोकि एक साल पहले इसी तिमाही में 55 लाख रुपये था। यानी सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 35 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी के रेवन्यू में 27 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।