Zomato Share: ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो लिमिटेड ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही 175 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। जोमैटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 188 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। बता दें कि कंपनी के शेयर आज 2% से अधिक गिरकर 196.65 रुपये पर बंद हुए हैं।
क्या है डिटेल
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 3,562 करोड़ रुपये रही। इससे एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,056 करोड़ रुपये था। मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 3,636 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 2,431 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में जोमैटो का एकीकृत शुद्ध लाभ 351 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 971 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 12,114 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने क्या कहा?
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक जून 2022 में ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (जिसे पहले ग्रोफर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) के अधिग्रहण के कारण 2023-24 के नतीजों की तुलना 2022-23 के नतीजों से करना उचित नहीं है। कंपनी ने कहा कि खाना पहुंचाने के व्यवसाय और तेजी से सामान पहुंचाने वाले कारोबार दोनों का मार्जिन बढ़ रहा है।
ब्लिंकिट पर दांव लगाना रहा सफल
जोमैटो के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में कहा कि रेस्तरां उद्योग में नरमी के बावजूद खाद्य वितरण जीओवी (सकल ऑर्डर मूल्य) की वृद्धि सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बनी हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने ब्लिंकिट पर जो दांव लगाया था, वह बिल्कुल ठीक रहा।’’ कंपनी का ध्यान फूड डिलिवरी (जोमैटो), ब्लिंकिट, हाइपरप्योर (बी2बी) और गोइंग-आउट, जैसे चार कारोबारी खंडों पर है।