रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। इसमें पता चलता है कि कंपनी की ओर से तिमाही नतीजों में बढ़त दर्ज की गई है। डीएलएफ का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एकीकृत नेट प्रॉफिट 62 प्रतिशत बढ़कर 920.71 करोड़ रुपये हो गया। घरों की बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
तिमाही नतीजे
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना दी। एक साल पहले की समान अवधि में इसका शुद्ध लाभ 570.01 करोड़ रुपये था। आलोच्य तिमाही में डीएलएफ की कुल आय बढ़कर 2316.70 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,575.70 करोड़ रुपये थी।
नेट प्रॉफिट
समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 2,727.09 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 2,035.83 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय बढ़कर 6,958.34 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले 6,012.14 करोड़ रुपये थी।
मार्केट कैपिटलाइजेशन
मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से डीएलएफ देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है। इसने 158 से अधिक रियल एस्टेट परियोजनाएं विकसित की हैं। डीएलएफ ग्रुप मुख्य रूप से आवासीय संपत्तियों के विकास और बिक्री के अलावा वाणिज्यिक और खुदरा संपत्तियों के विकास और पट्टे (वार्षिक व्यवसाय) के कारोबार में लगा हुआ है।
शेयर में तेजी
वहीं DLF के स्टॉक प्राइज में पिछले एक साल से तेजी देखने को मिली है। शेयर ने 13 मई 2024 को शेयर बाजार में 15.25 रुपये (1.85%) की तेजी के साथ 841.10 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी। इसके साथ ही पिछले 1 महीने में शेयर ने 5% का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में शेयर की ओर से 35% से ज्यादा का पॉजिटिव रिटर्न दिया गया है। वहीं पिछले एक साल में स्टॉक में 80% से ज्यादा की तेजी आई है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।