Stock Market amid Lok Sabha Elections: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर अमित शाह ने कहा कि तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है और 4 जून को स्टॉक मार्केट नई ऊंचाई पर पहुंचेगा। सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे। हालांकि अमित शाह ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में यह भी कहा कि मार्केट में पहले भी गिरावट आई है तो इसकी हलचल को सीधे चुनाव से जोड़ देना बुद्धिमानी नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि किसी अफवाह की वजह से मार्केट फिसला हो। फिर उन्होंने कहा कि 4 जून से पहले खरीदारी कर लें क्योंकि मार्केट अपसाइड ब्लास्ट करने वाला है।
Stock Market को लेकर Amit Shah क्यों हैं पॉजिटिव
अमित शाह ने कहा कि जब स्थाई सरकार होती है तो स्टॉक मार्केट की चाल अच्छी होती है। ऐसे में जब पीएम मोदी तीसरी बार सरकार में वापसी करेंगे तो मार्केट को इससे तगड़ा सपोर्ट मिलेगा। चुनावों को लेकर उन्होंने दावा किया कि अब तक तीन चरण के मतदान हो चुके हैं और इनमें बीजेपी को 190 से अधिक सीटों पर जीत मिल सकती है। इस प्रकार उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को अच्छी बढ़त मिल चुकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बीजेपी पूर्वी भारत और बंगाल में भी अच्छा परफॉर्म करेगी। साथ ही ओडिशा और नॉर्थ-ईस्ट में भी इसका प्रदर्शन शानदार रहेगा।
स्टॉक मार्केट का क्या है हाल
केंद्रीय मंत्री अमित शाह मार्केट की जिस गिरावट को सीधे चुनाव से नहीं जोड़ने का जिक्र कर रहे थे, उसकी बात करें तो इस महीने मई में अब तक सेंसेक्स करीब 2600 प्वाइंट्स यानी 3 फीसदी से अधिक फिसल चुका है। 30 अप्रैल को यह 74,482.78 पर बंद हुआ था और आज इंट्रा-डे में यह 71866.01 तक आ गया था। मार्केट की इस गिरावट को मार्केट के कुछ एनालिस्ट्स लोकसभा चुनाव में बीजेपी की कम मार्जिन से जीत से जोड़ रहे हैं लेकिन अमित शाह ने पहले तो कहा कि मार्केट की गिरावट को चुनाव से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ना सही नहीं है और आगे यह भी कहा कि 4 जून से पहले खरीदारी क्योंकि मोदी सरकार की वापसी के साथ 4 जून को मार्केट तगड़ा जंप मारेगा।