Uncategorized

₹395 पर आया था IPO, अब ₹44000 के पार जा सकता है भाव

 

Page Industries shares: शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बड़ी बिकवाली देखी गई। इस माहौल के बीच ब्रांडेड इनरवियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। इस गिरावट की वजह से शेयर 34066 रुपये के स्तर तक लुढ़क गया। बीएसई पर शेयर के 52-सप्ताह का हाई प्राइस 43599 रुपये है, जो पिछले साल मई महीने में था। वहीं, शेयर के 52-सप्ताह का लो प्राइस 33100 रुपये है। बता दें कि साल 2007 में पेज इंडस्ट्रीज की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। इस कंपनी का आईपीओ ₹395 प्रति शेयर पर आया था।

टारगेट प्राइस क्या है

हाल ही में पेज इंडस्ट्रीज के शेयर को लेकर वैश्विक ब्रोकरेज यूबीएस ने ‘खरीद’ रेटिंग दी है। मतलब ये कि खरीदने की सलाह दी गई है। इसी के साथ ब्रोकरेज ने स्टॉक पर कवरेज शुरू कर दिया है। इस ब्रोकरेज को अनुमान है कि इस शेयर की कीमत 44,000 रुपये तक पहुंच जाएगी। बता दें कि पेज इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की 23 मई 2024 को निर्धारित बोर्ड बैठक होगी। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर विचार किया जाएगा।

ग्रे मार्केट में गदर काट रहा ₹48 वाला IPO, लिस्टिंग पर देगा 100% का तगड़ा मुनाफा

पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 13 मई तक प्रमोटरों के पास कंपनी में 45.11 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि एफआईआई और म्यूचुअल फंड्स यानी एमएफ की हिस्सेदारी क्रमश: 20.86 फीसदी और 19.27 फीसदी थी।

कंपनी के बारे में

यह कंपनी इनरवियर, लाउंजवियर और मोजे के मैन्युफैक्चरर और रिटेल सेलर में से एक है। यह जॉकी उत्पादों के निर्माण, डिस्ट्रिब्यूटर्स और मार्केटिंग में लगी हुई है। इसके पास स्विमवीयर के लिए एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड स्पीडो का लाइसेंस है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top