D-Link (India) share price: बाजार के भारी उतार-चढ़ाव के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कुछ शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। ऐसा ही एक शेयर स्मॉल कैप कंपनी डी-लिंक (इंडिया) है। इस शेयर में ट्रेडिंग के दौरान 15% की तेजी आई और यह 404.45 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। कारोबार के अंत में शेयर 13.76% बढ़कर 386.95 बंद हो गया।
बता दें कि पिछले दो कारोबारी दिनों में स्मॉलकैप कंपनी का शेयर 30 फीसदी उछल गया है। इसने 5 सितंबर, 2023 को छूए गए अपने पिछले उच्च 364.95 रुपये को पार कर लिया। यह शेयर साल 2013 में 20 रुपये के स्तर पर था। करीब 10 साल में शेयर की कीमत 1200 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।
डिविडेंड का ऐलान
दरअसल, डी-लिंक (इंडिया) कंपनी के बोर्ड की बैठक 11 मई यानी सोमवार को हुई। इस बैठक में कंपनी ने प्रति शेयर डिविडेंड 13 रुपये देने का ऐलान किया है। इसमें कंपनी अपने निवेशकों को स्पेशल डिविडेंड के तौर पर 5 रुपये देगी। कंपनी ने डिविडेंड के लिए 12 जुलाई 2024 को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
डी-लिंक (इंडिया) के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 51.02 फीसदी की हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 48.98 फीसदी हिस्सेदारी है। इस कंपनी के प्रमोटर में डी-लिंक होल्डिंग MAURITIUS है। इसके पास 1,81,14,663 शेयर हैं।
शेयर बाजार का हाल
इधर, स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई सेंसक्स 111 अंक से अधिक की बढ़त में रहा। एनएसई निफ्टी में भी तेजी रही। मुख्य रूप से एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में अंतिम दौर की लिवाली आने से बाजार लाभ में रहा। शुरुआती गिरावट से उबरते हुए तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 111.66 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,776.13 अंक पर बंद हुआ। कमजोरी के साथ खुला सूचकांक कारोबार के दौरान एक समय 798.46 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 71,866.01 अंक पर आ गया था। लेकिन बाद में निचले स्तर पर लिवाली आने से यह नुकसान से उबरने में सफल रहा।