शराब बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी जीएम ब्रुवरीज अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। जीएम ब्रुवरीज (GM Breweries) अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की तैयारी में है। जीएम ब्रुवरीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 27 मई 2024 को मीटिंग होनी है। इस बैठक में बोनस शेयर अलॉट करने पर विचार और उसे मंजूरी दी जाएगी। जीएम ब्रुवरीज के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में तेजी के साथ 765 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं।
चौथी बार बोनस शेयर दे रही कंपनी
जीएम ब्रुवरीज (GM Breweries) अपने निवेशकों को चौथी बार बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के डेटा के मुताबिक, शराब कंपनी जीएम ब्रुवरीज ने मई 2014 में अपने शेयरहोल्डर्स को 1:4 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 4 शेयर पर 1 बोनस शेयर तोहफे में दिया था। जीएम ब्रुवरीज ने मई 2016 में भी 1:4 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। इसके बाद कंपनी ने मई 2018 में अपने निवेशकों को 1:4 के रेशियो में बोनस शेयर दिए।
एक साल में कंपनी के शेयरों में 35% का उछाल
पिछले एक साल में जीएम ब्रुवरीज (GM Breweries) के शेयरों में 35 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 15 मई 2023 को 569.30 रुपये पर थे। जीएम ब्रुवरीज के शेयर 13 मई 2024 को 765 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 15 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 657.15 रुपये से बढ़कर 765 रुपये पर पहुंच गए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर जीएम ब्रुवरीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 825 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 548.65 रुपये है। जीएम ब्रुवरीज का मार्केट कैप करीब 1370 करोड़ रुपये है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.43 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25.57 पर्सेंट है।