IPO News Updates: शेयर बाजार में आज 3 कंपनियों के आईपीओ ओपन हो गए हैं। इन तीन कंपनियों में Veritaas Advertising, मनदीप ऑटो इंडस्ट्रीज है। आइए प्राइस बैंड, जीएमपी सहित अन्य डीटेल्स जान लेते हैं –
1- मनदीप ऑटो इंडस्ट्रीज (Mandeep Auto Industries)
कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 67 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,34,000 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, यह आईपीओ 13 मई यानी आज से 15 मई 2024 तक खुला रहेगा।
कंपनी के आईपीओ का साइज 25.25 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 37.68 लाख शेयर जारी करेगी। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 15 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
2- Indian Emusofier IPO
कंपनी के आईपीओ का साइज 42.39 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 32.11 लाख शेयर जारी करिए। यह आईपीओ निवेशकों के लिए 13 मई से 16 मई तक खुला रहेगा। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 125 रुपये से 132 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है।
आईपीओ का लॉट साइज 1000 शेयरों का बनाया गया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,32,000 रुपये का दांव लगाना होगा। जीएमपी की बात करें तो कंपनी 180 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। हालांकि, यह रविवार के मुकाबले 20 रुपये कम है।
3- Veritaas Advertising IPO
ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 100 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 109 रुपये से 114 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। अगर यही हाल लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी की शेयर बाजार में दमदार डेब्यू हो सकती है।
आईपीओ निवेशकों के लिए 13 मई से 15 मई तक खुला रहेगा। वहीं, इस आईपीओ का लॉट साइज 1200 शेयरों का है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,36,800 रुपये पर दांव लगाना होगा।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)