हफ्ते भर लगातार गिरावट के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में सुधार देखने को मिला। एनालिस्ट का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स 21,750 से 22,800 के दायरे में कारोबार कर रहा है और फिलहाल में यह इस दायरे के निचले सिरे पर पहुंच रहा है। बैंक निफ्टी इंडेक्स भी अपने अगले सपोर्ट लेवल 47,200 के करीब पहुंच रहा है।
सोमवार को खरीदारी
सोमवार को खरीदने के लिए दांव लगाए जा सकने वाले शेयरों पर सलाह देते हुए च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगाडिया ने तीन कंपनियों के शेयरों को चुना है। उनका मानना है कि ये कंपनियां तकनीकी रूप से अच्छी स्थिति में हैं और इनमें आने वाले दिनों में अच्छी तेजी आने की संभावना है। इन शेयरों में आयशर मोटर्स, जोमैटो और भारती एयरटेल शामिल हैं।
आयशर मोटर्स: टारगेट प्राइस- 4,930 रुपये
आयशर मोटर्स के शेयर मौजूदा समय में 4,657.85 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि यह शेयर 4,930 रुपये तक जा सकता है। तेजी के संकेत देते हुए हाल ही में इस शेयर में बुलिश कैंडल बना है। साथ ही आरएसआई इंडेक्स भी 72.90 के मजबूत लेवल पर है।
जोमैटो: टारगेट प्राइस- 215 रुपये
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में भी लगातार तेजी देखी जा रही है। 201 रुपये के रेजिस्टेंस लेवल को पार करने के बाद से ही इस शेयर में तेजी का रुख बना हुआ है। यह शेयर मौजूदा समय में अपने हाई लेवल पर कारोबार कर रहा है। एक्सपर्ट का मानना है कि यह शेयर 215 रुपये तक जा सकता है।
भारती एयरटेल: टारगेट प्राइस- 1,350 रुपये
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों में भी तेजी के संकेत मिल रहे हैं। 1,270 रुपये के सपोर्ट लेवल से उछाल लेने के बाद से ही इस शेयर में खरीदारी बढ़ी है। यह शेयर अभी सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो मजबूत तेजी का संकेत देता है। एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर 1,350 रुपये तक जा सकता है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।