Indegene के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 13 मई को होने वाली है। इस आईपीओ में निवेशकों ने जमकर दांव लगाया है, जिसके चलते अब एक्सपर्ट्स को मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद है। एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि कंपनी के शेयर 700 से 760 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं। इसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग पर 40-65 फीसदी का मुनाफा होने की संभावना है। 1842 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को करीब 70 गुना सब्सक्राइब किया गया है। ग्रे मार्केट की बात करें तो यहां भी इस आईपीओ को लेकर मजबूत संकेत मिल रहे हैं।
Indegene IPO की लिस्टिंग पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय
मेहता इक्विटीज में रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे ने कहा, “इश्यू के आखिरी दिन मजबूत सब्सक्रिप्शन डिमांड को ध्यान में रखते हुए QIB की मांग 192 गुना तक बढ़ गई है, जिससे इश्यू प्राइस के मुकाबले 40-50 फीसदी और उससे भी ऊपर की रेंज में हेल्दी लिस्टिंग गेन की अच्छी गुंजाइश है।” पेस 360 के को-फाउंडर अमित गोयल ने कहा, “हमें प्रति शेयर लगभग 740-760 रुपये की लिस्टिंग प्राइस रेंज का अनुमान है, जिससे संभावित रूप से लगभग 65 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलेगा।”
Indegene IPO का ग्रे मार्केट में लेटेस्ट अपडेट
ग्रे मार्केट से Indegene के शेयरों को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी के शेयर आज 12 मई को 300 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब है कि कंपन के शेयरों की लिस्टिंग 752 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 66 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा।
करीब 70 गुना सब्सक्राइब हुआ Indegene IPO
Indegene का आईपीओ करीब 70 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 197.55 गुना भरा है। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के हिस्से को 55.07 गुना सब्सक्राइब किया गया है। रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 7.95 गुना और एम्प्लॉई रिजर्व का हिस्सा 6.48 गुना भरा है।
Indegene IPO से जुड़ी डिटेल
Indegene IPO के लिए प्राइस बैंड 430-452 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 33 शेयर तय किया गया है। कंपनी इस आईपीओ से 1,842 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ में नए शेयर जारी करके हासिल होने वाली आय में से 391.3 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सब्सिडियरी ILSL Holdings Inc का कर्ज चुकाने के लिए करेगी। 102.9 करोड़ रुपये को मैटेरियल सब्सिडियरी Indegene Inc के पूंजीगत खर्चों के लिए रखा जाएगा। बाकी के पैसे का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए किया जाएगा।
क्या करती है Indegene
Indegene दवा विकास और क्लीनिकल ट्रायल्स, रेगुलेटरी सबमिशंस, फार्माकोविजिलेंस व कंप्लेंट मैनेजमेंट, और प्रोडक्ट्स की बिक्री और माकेटिंग के साथ बायोफार्मास्यूटिकल, उभरती बायोटेक और मेडिकल डिवाइसेज कंपनियों को सपोर्ट करती है। कंपनी की शुरुआत 1998 में हुई थी।
वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़कर 2,306 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2022 में रेवेन्यू 1,665 करोड़ रुपये था। इंडीजेन का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2023 में सालाना आधार पर 64 प्रतिशत बढ़कर 266 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022 में यह 162 करोड़ रुपये था।