Dividend Stocks Next Week: 13 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में कई कंपनियों की ओर से घोषित हो चुके डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट पड़ रही है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। कुछ कंपनियों ने इंटरिम डिविडेंड तो कुछ ने वित्त वर्ष 2024 के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। आइए जानते हैं कि अगले सप्ताह किस तारीख पर किस कंपनी के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट है…
Standard Capital Markets: कंपनी अपने शेयरधारकों को 0.01 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने वाली है। इसका मार्केट कैप करीब 253 करोड़ रुपये है। शेयर की कीमत 1.72 रुपये पर है।
Godrej Consumer Products: कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है। शेयर की कीमत 1320.95 रुपये पर है। मार्केट कैप 1.35 लाख करोड़ रुपये है।
Gravita India Ltd: यह अपने शेयरधारकों को 5.2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। शेयर की कीमत 910 रुपये के लेवल पर है। मार्केट कैप 6282 करोड़ रुपये है।
Omax Autos Ltd: कंपनी ने 1 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। मार्केट कैप 281 करोड़ रुपये और शेयर की कीमत 131.50 रुपये है।
Ador Welding Ltd: कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 18.50 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। शेयर की कीमत 1298.75 रुपये और मार्केट कैप 1766 करोड़ रुपये है।
Aptus Value Housing Finance India Ltd: कंपनी ने 2.5 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी के शेयर की कीमत 321.50 रुपये और मार्केट कैप 16000 करोड़ रुपये है।
Coforge Ltd: कंपनी अपने शेयरधारकों को 19 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने वाली है। शेयर की कीमत 4464.75 रुपये और मार्केट कैप 27600 करोड़ रुपये पर है।
Hindustan Zinc Ltd: इस PSU ने 10 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। मार्केट कैप 2.22 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 527.60 रुपये के लेवल पर है।
IRB Infrastructure Developers Ltd: कंपनी 0.1 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने वाली है। मार्केट कैप 37800 करोड़ रुपये और शेयर की कीमत 62.62 रुपये पर है।
TCS: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी वित्त वर्ष 2024 के लिए 28 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। कंपनी का मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपये है। शेयर की कीमत 3895.85 रुपये पर है।
Ador Fontech Ltd: इस कंपनी का मार्केट कैप 510 करोड़ रुपये और शेयर की कीमत 145.70 रुपये है। कंपनी 6 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी।
Craftsman Automation Ltd: इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 12.25 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। शेयर की कीमत 4305.50 रुपये और कंपनी का मार्केट कैप 9000 करोड़ रुपये है।
Nicco Parks & Resorts Ltd: कंपनी के शेयर की कीमत 135.25 रुपये है। यह शेयरधारकों के लिए 0.5 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 633 करोड़ रुपये है।