Bonus Share: बोनस शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों को इस हफ्ते शेयर बाजार में टाइटन इंटेक लिमिटेड (Titan Intech Ltd) के शेयरों पर नजर बनाए रखनी होगी। कंपनी बोनस शेयर दे रही है। स्टॉक मार्केट में इसी हफ्ते ये एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। बता दें, शुक्रवार को 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के बाद भी कंपनी के शेयरों का भाव 100 रुपये से कम का ही है।
3 बोनस शेयर दे रही है कंपनी
कंपनी ने कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों पर 3 शेयर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे। 7 मई को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि बोनस इश्यू के लिए तय रिकॉर्ड डेट में बदलाव किया गया है। कंपनी ने कहा है कि पहले रिकॉर्ड डेट 14 मई था। जिसके बढ़ाकर 17 मई, दिन शुक्रवार कर दिया गया है।
कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है।
शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
शुक्रवार को टाइटन इंटेक लिमिडेट के शेयर बीएसई में 4.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 95.83 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 76 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 57.1 प्रतिशत का लाभ हो चुका है। बता दें, 2019 में कंपनी के शेयरों का भाव 7 रुपये से भी कम था। तब से अबतक इस स्टॉक की कीमतों में 1389 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
बीते 3 महीने की बात करें तो इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 21 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, पिछले एक महीने में टाइटन इंटेक लिमिटेड के शेयरों का भाव 9.4 प्रतिशत टूट चुका है। कंपनी का 52 वीक हाई 113 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो लेवल 38.60 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 110.68 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)