Finolex Industries Q4 Result: पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2024 में पीवीसी पाइप और फिटिंग्स बनाने वाली फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज का मुनाफा 1 फीसदी घट गया। पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी को 166.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था लेकिन इस साल यह घटकर 164.9 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 8 फीसदी से अधिक बढ़ा। कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर ढाई रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। अब शेयरों की बात करें तो इस साल यह 29.40 फीसदी मजबूत हुआ है और पिछले कारोबारी दिन यानी 10 मई 2024 को BSE पर यह 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 273.45 रुपये (Finolex Industries Share Price) पर बंद हुआ।
मार्च तिमाही में फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1 फीसदी गिरकर 164.9 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 8.3% बढ़कर ₹1,235.4 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो EBITDA इस दौरान 4 फीसदी बढ़कर ₹208.9 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन EBITDA मार्जिन 19.1 फीसदी से गिरकर 16.9 फीसदी पर आ गया। अब सेल्स की बात करें तो मार्च तिमाही में पाइप्स एंड फिटिंग्स सेगमेंट की सेल्स वॉल्यूम 22.98 फीसदी बढ़कर 1,00,171 टन और पीवीसी रेजिन सेगमेंट में 19.07% बढ़कर 69,215 टन पर पहुंच गई। अब डिविडेंड की बात करें तो कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों पर ढाई रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
फिनोलेक्स इंडस्ट्री के शेयर पिछले साल 12 जून 2023 को एक साल के निचले स्तर 163 रुपये पर थे। इस लेवल से 11 महीने में यह 76 फीसदी से अधिक उछलकर 8 मई 2024 को 287.60 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से फिलहाल यह करीब 5 फीसदी डाउनसाइड है।