Company

Eicher Motors Q4 Result: जब बुलेट रास्ता तो प्रॉफिट भी रास्ता दे, 18% बढ़ गया आयशर मोटर्स का मुनाफा

Eicher Motors Q4 Result: सेल्स वॉल्यूम में उछाल, हायर एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP), नई लॉन्चिंग और कमोडिटी की लागत में नरमी के चलते आयशर मोटर्स के लिए मार्च 2024 तिमाही बहुत शानदार रही। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2024 में आयशर मोटर्स का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18.2 फीसदी उछलकर 1070 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रायल एनफील्ड (Royal Enfield) बनाने वाली कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 906 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी ने नतीजे के साथ-साथ वित्त वर्ष 2024 के लिए 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 51 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। इस डिविडेंड को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने के 30 दिनों के भीतर क्रेडिट कर दिया जाएगा।

मार्च 2024 तिमाही में आयशर मोटर्स का शुद्ध मुनाफा 18.2 फीसदी उछलकर 1070 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 11.87 फीसदी बढ़कर 4256 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के नतीजे एनालिस्ट्स की उम्मीदों के मुताबिक ही आए। आठ ब्रोकरेज ने अनुमान लगाया था कि कंपनी का शुद्ध मुनाफा औसतन 12 फीसदी उछलकर 1013 करोड़ रुपये और ऑपरेशनल रेवेन्यू 9 फीसदी बढ़कर 4,166 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

आयशर मोटर्स के शेयरों की एक साल में चाल की बात करें तो एक साल में यह करीब 49 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले साल 10 जुलाई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 3159.20 रुपये पर था। इसके बाद करीब एक साल में यह 49 फीसदी से अधिक उछलकर कुछ दिन पहले 9 मई 2024 को 4708.70 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। मुनाफावसूली के चलते इस रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह 1 फीसदी डाउनसाइड है। शुक्रवार 10 मई को यह 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 4657.65 रुपये पर बंद हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top