Patel Engineering Ltd: शेयर बाजार में पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों का प्रदर्शन बीते कुछ सालों के दौरान शानदार रहा है। पिछले 3 साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 342 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 7 मई 2021 को पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों का भाव 12.45 रुपये प्रति शेयर था। शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 1.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 55.96 रुपये के स्तर पर था। कंपनी का मार्केट कैप 4725.13 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था।
1 साल में पैसा किया दोगुना
पिछले एक साल के दौरान बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स में 101 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। जबकि इस दौरान पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों की कीमतों में 122 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, कंपनी के पोजीशनल निवेशकों को लिए 2024 का साल अबतक बहुत अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 15 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
पटेल इंजीनियरिंग का 52 वीक लो लेवल 24.15 रुपये और और 52 वीक हाई 79 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, Trendlyne के डाटा के अनुसार कंपनी के शेयरों में बीते 6 महीने के दौरान मात्र 20 प्रतिशत की तेजी ही देखने को मिली है।
क्या है कंपनी का टारगेट प्राइस?
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार प्रोग्रेसिव शेयर्स का मानना है कि पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों का प्रदर्शन आने वाले समय में शानदार रहेगा। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी के शेयरों का भाव 99 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
क्या करती है ये कंपनी?
पटेल इंजीनियरिंग सिविल इंजीनियरिंग से जुड़े काम कर रही है। कंपनी हाइड्रो प्रोजेक्ट्स, डैम्स, टनल्स, रोड्स, रेलवे बनाती है। इसके अलावा कंपनी रियल एस्टेट बिजनेस में अपने हाथ आजमा रही है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)