Markets

Solara Active Pharma ने राइट्स इश्यू को दी मंजूरी, करीब 450 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज लिमिटेड (Solara Active Pharma) राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने की तैयारी में है। कंपनी ने 449.95 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी ने आज 9 मई को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि राइट्स इश्यू का इश्यू प्राइस 375 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी के शेयरों में आज 1.89 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 495 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 15 मई 2024 तय की गई है।

राइट्स इश्यू से जुड़ी तमाम डिटेल

रिकॉर्ड डेट को जिन शेयर होल्डर के पास कंपनी के शेयर होंगे उन निवेशकों को राइट्स इश्यू का फायदा मिलेगा। निवेशक रिकॉर्ड डेट पर अपने पास रखे गए प्रत्येक तीन इक्विटी शेयरों के लिए एक इक्विटी शेयर प्राप्त करने के हकदार होंगे। यह इश्यू 28 मई 2024 को खुलने वाला है और 11 जून 2024 को बंद हो जाएगा। चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लीड मैनेजर हैं।

कैसा रहा है Solara Active Pharma के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में सोलारा एक्टिव फार्मा के शेयरों में 18 फीसदी की तेजी देखी गई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 50 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 38 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 5 सालों में इसने महज 15 फीसदी का मुनाफा कराया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 606.95 रुपये और 52-वीक लो 287 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,785.41 करोड़ रुपये है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top