Uncategorized

159000% की तूफानी तेजी, सोलर कंपनी के शेयर ने 4 साल में ही कर दिया मालामाल

 

सोलर पावर इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने 4 साल में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले 4 साल में 1.61 रुपये से बढ़कर 2575 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 4 साल में अपने शेयरहोल्डर्स को 159000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में वारी रिन्यूएबल के शेयरों में 1200 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3037.75 रुपये है। वहीं, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 157.02 रुपये है।

4 साल में ही 1 लाख रुपये के बनाए 15 करोड़ रुपये से ज्यादा
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) के शेयरों ने पिछले 4 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 17 जुलाई 2020 को 1.61 रुपये पर थे। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर 10 मई 2024 को 2575 रुपये पर पहुंच गए हैं। सोलर पावर बिजनेस से जुड़ी कंपनी वारी रिन्यूएबल के शेयरों ने पिछले 4 साल में 159340 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 17 जुलाई 2020 को वारी रिन्यूएबल के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की मौजूदा वैल्यू 15.97 करोड़ रुपये होती। हमने अपने कैलकुलेशन में कंपनी के स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर को शामिल नहीं किया है। कंपनी ने मार्च 2024 में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में बांटा है।

एक साल में 1230% चढ़ गए कंपनी के शेयर
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable) के शेयरों में पिछले एक साल में 1230 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। वारी रिन्यूएबल के शेयर 10 मई 2023 को 193.11 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 मई 2024 को 2575 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में वारी रिन्यूएबल के शेयरों में 820 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 10 नवंबर 2023 को 280.54 रुपये पर थे, जो कि अब 2500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3037.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 157.02 रुपये है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top