Uncategorized

सेंसेक्स 71 की तेजी के साथ 72,475 पर ओपन: निफ्टी में भी 30 अंक की बढ़त, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट

 

शेयर बाजार में आज यानी 10 मई को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 71 अंक की तेजी के साथ 72,475 के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 30 अंक की तेजी देखने को मिल रही है, ये 21,990 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली रही है।

TBO टेक और आधार हाउसिंग फाइनेंस के IPO में बोली लगाने का आज आखिरी दिन

  • TBO टेक लिमिटेड: इस IPO के जरिए ₹1,550.81 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹400 करोड़ के 4,347,826 फ्रेश शेयर जारी करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹1,550.81 करोड़ के 16,856,623 शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेंगे।
  • आधार हाउसिंग फाइनेंस: इस IPO के जरिए ₹3,000 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹1,000 करोड़ के 31,746,032 फ्रेश शेयर जारी करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹2,000 करोड़ के 63,492,063 शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेंगे।

इन दोनों IPOs के लिए आज बोली लगाने का आखिरी दिन है। 15 मई को कंपनियों के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे

कल शेयर बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी 9 मई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 1062 अंक गिरकर 72,404 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 345 अंक की गिरावट रही, ये 21,957 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और 5 में तेजी देखने को मिली थी।

ऑटो को छोड़कर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सभी सेक्टर में गिरावट दिखने को मिली थी। निफ्टी ऑटो में 0.78% की तेजी रही। जबकि ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.15% की गिरावट रही। FMCG में 2.47%, रियल्टी में 2.23% और मेटल में 2.87% की गिरावट रही।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top