रिलैक्सो फुटवियर्स ने आज 9 मई को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 61.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 63.3 करोड़ रुपये था। नतीजों के बीच आ कंपनी के शेयरों में 0.19 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक 843.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 20,996 करोड़ रुपये है।
कैसे रहे Relaxo Footwears के तिमाही नतीजे
रिलैक्सो फुटवियर्स ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी का कुल रेवेन्यू एक साल पहले की तिमाही के 764.9 करोड़ रुपये से 2.3 फीसदी कम होकर 747.2 करोड़ रुपये हो गया। मार्च तिमाही में EBITDA 117.9 फीसदी बढ़कर 120.4 करोड़ रुपये रहा। वहीं, EBITDA मार्जिन 16.1 फीसदी रहा।
Relaxo Footwears ने डिविडेंड का ऐलान किया
रिलैक्सो फुटवियर्स ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है। 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी ने प्रति शेयर 3 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। यह फेस वैल्यू का 300 फीसदी है। हालांकि, इसे आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों के अप्रुवल की जरूरत होगी।
कैसा रहा है Relaxo Footwears के शेयरों का प्रदर्शन
रिलैक्सो फुटवियर्स के शेयरों का 52-वीक हाई 974 रुपये और 52-वीक लो 762.50 रुपये है। पिछले एक महीने में स्टॉक ने 2 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसमें 6 फीसदी की गिरावट आई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 6 फीसदी गिर चुके हैं। पिछले एक साल में इसमें 2 फीसदी की गिरावट देखी गई है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 94 फीसदी का रिटर्न मिला है।