बजाज कंज्यूमर केयर के शेयरों में आज 9 मई को 8 फीसदी तक की गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 7.58 फीसदी गिरकर 240.80 रुपये के भाव पर आ गया। दरअसल, कंपनी ने मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 12 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में आज जमकर बिकवाली देखी गई। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 3,450.78 करोड़ रुपये पर आ गया।
कैसे रहे Bajaj Consumer Care के तिमाही नतीजे
जनवरी मार्च तिमाही में स्मॉल-कैप एफएमसीजी कंपनी का नेट प्रॉफिट 35.58 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 40.46 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू सालाना 3.8 फीसदी गिरकर 239.96 करोड़ रुपये हो गया, जो FY23 की मार्च तिमाही में 249.42 करोड़ रुपये था।
Bajaj Consumer Care ने किया शेयर बायबैक का ऐलान
8 मई को बजाज कंज्यूमर केयर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयर बायबैक को मंजूरी दी है। कंपनी ने 290 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 57.41 लाख इक्विटी शेयरों के बायबैक का ऐलान किया है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार इस बायबैक के लिए कुल भुगतान 166.49 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।
कुल बायबैक साइज कंपनी की कुल पेडअप इक्विटी कैपिटल का 4.02 फीसदी है। बजाज कंज्यूमर केयर ने कहा कि बायबैक टेंडर ऑफर रूट के जरिए पूरा किया जाएगा। बायबैक ऑफर NSE पर 9 मई के क्लोजिंग प्राइस 240.80 रुपये की तुलना में 20 फीसदी प्रीमियम पर है।
कैसा रहा है Bajaj Consumer Care के शेयरों का प्रदर्शन
बजाज कंज्यूमर केयर के शेयरों में पिछले एक महीने में 6 फीसदी की तेजी देखी गई है। वहीं, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने करीब 7 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में स्टॉक ने करीब 40 फीसदी का मुनाफा कराया है। वहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 72 फीसदी का रिटर्न मिला है।