Markets

Stock markets : बाजार में कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 22150-22000 पर सपोर्ट

Stock markets : निफ्टी के लिए आने वाले कारोबारी सत्रों में 22150 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। वहीं यानी राइजिंग चैनल के निचले छोर यानी 22,000 पर निफ्टी के लिए बड़ा सपोर्ट है। बाजार जानकारों का कहना है कि अभी कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद है। अगर निफ्टी 22,300 का बचाव करने में कामयाब होता है तो 22,400 पर तत्काल रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। फिर उसके बाद अगला रजिस्टेंस 22,500 के स्तर पर होगा। बाजार में भाग लेने वालों को बढ़ती वोलैटिलिटी पर भी नजर रखने की जरूरत है जो तेजड़ियों को असहज स्थिति में डाल रही है। ये अच्छा संकेत नहीं है। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX मंगलवार को 2.5 फीसदी उछलकर 17.01 के स्तर पर पहुंच गया। इसमें पिछले लगातार नौ कारोबारी सत्रों में लगभग 67 फीसदी की बढ़त हुई है।

7 मई को, बीएसई सेंसेक्स 384 अंक गिरकर 73,512 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 140 अंक गिरकर 22,303 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर माइनर लोअर शैडो के साथ लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। बाजार की यह गतिविधि बाजारर में जारी गिरावट का संकेत देती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

 

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,327 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 22,510 और 22,612 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 22,243 फिर 22,179 और 22,078 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 48,360 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 49,008 और 49,317 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 48,198 फिर 48,007 और 47,698 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 23,000 की स्ट्राइक पर 1.05 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 22,400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 37.46 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 23,300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

22,000 की स्ट्राइक पर 67.88 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 21,800 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 22.22 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 22,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलीवरी प्रतिशत वाले स्टॉक

हाई डिलीवरी प्रतिशत से पता चलता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। Bharti Airtel, Atul, Maruti Suzuki, Reliance Industries और Larsen & Toubro जैसे एफएंडओ शेयरों में सबसे ज्यादा डिलीवरी देखने को मिली।

16 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 16 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Godrej Consumer Products, Britannia Industries, United Breweries, Eicher Motors और Marico के नाम शामिल हैं।

84 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 4 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Godrej Properties, Havells India, Coromandel International, Oracle Financial Services Software और MCX India के नाम शामिल हैं।

74 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 74 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Lupin, SRF, Indraprastha Gas, Voltas और Navin Fluorine International के नाम शामिल हैं।

 

12 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 12 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Hindustan Unilever, Kotak Mahindra Bank, Aditya Birla Fashion & Retail, L&T Technology Services और TCS के नाम शामिल हैं।

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 7 मई को गिरकर 0.78 के स्तर पर रहा जो पिछले सत्र में 0.85 के स्तर पर था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%