L&T Q4 Results: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी लर्सन एंड टुब्रो (L&T) ने बुधवार 8 मई को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 4,396 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,987 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 67,079 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में रहे 58,335 करोड़ के मुकाबले 15 फीसदी अधिक है। तिमाही के दौरान इंटरनेशनल रेवेन्यू का हिस्सा 45 प्रतिशत था।
मनीकंट्रोल पोल में एनालिस्ट्स ने, मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 65,402 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद जताई थी, जो सालाना आधार पर 18.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी थी। वहीं शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 9.8 प्रतिशत बढ़कर 4,380 करोड़ रुपये रहने का उम्मीद जताया था। इस हिसाब से कहा जा सकता है कि कंपनी के नतीजे बाजार अनुमानों के मुताबिक रहे।
हर शेयर पर 28 रुपये के डिविडेंड का ऐलान
इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर शेयर पर 28 रुपये के डिविडेंड देने की सिफारिश की है। अभी इस फैसले पर शेयरधारकों से मंजूरी लिया जाना बाकी है।
कंपनी ने कहा कि मार्च तिमाही में ऑर्डर फ्लो 72,150 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में रहे 76,099 करोड़ रुपये के मुकाबले 5 प्रतिशत कम है। इसमें इंटरनेशनल ऑर्डर 25,217 करोड़ रुपये के थे, जो कुल ऑर्डर बुक का 35 प्रतिशत है।
L&T ने कहा कि ग्रुप का कंसॉलिडेटेड ऑर्डर बुक मार्च तिमाही के अंत में 4,75,809 करोड़ रुपये रहा, जिसमें इंटरनेशनल ऑर्डर्स की हिस्सेदारी 38 प्रतिशत थी। यह ऑर्डर बुक सालाना आधार पर 20 प्रतिशत अधिक है।
इस बीच L&T के शेयर बुधवार को एनएसई पर 1.60 फीसदी की तेजी के साथ 3,482.75 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 1.21 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 46.68 फीसदी का रिटर्न दिया है।