पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन और ट्रेडिंग से जुड़ी कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) के बोर्ड ने 10,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने की मंजूरी दे दी है। इसे एक या अधिक किस्तों में जुटाया जाएगा। कंपनी साल 2030 तक 20 गीगावाट क्षमता हासिल करने के लक्ष्य के बीच बाजार में बिक्री के लिए रखी गई क्लीन एनर्जी कंपनियों को खुद के साथ जोड़ना चाहती है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया कि कंपनी, पैसा जुटाने के लिए विभिन्न तरीकों जैसे निजी पेशकश, प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट बेसिस, या क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट या किसी और तरीके का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है।
इस फैसले पर रेगुलेटर्स से मंजूरियां लिया जाना बाकी है। कंपनी ने यह भी कहा कि जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने जरूरत पड़ने पर 10,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने के लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में बोर्ड के सदस्यों से मंजूरी लेने का भी प्रस्ताव रखा है। यह बैठक 28 जून 2024 को होगी। कंपनी के बोर्ड की फाइनेंस कमेटी के पास इस बारे में सभी जरूरी फैसले लेने का अधिकार है।
2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित
JSW Energy ने शेयरधारकों के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 22.4 प्रतिशत बढ़कर 345.27 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर Rs 2,755.87 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 2,669.97 करोड़ रुपये था। EBITDA सालाना आधार पर 47 प्रतिशत बढ़कर 1,292 करोड़ रुपये रहा।