CarTrade stock price: शेयर बाजार की सुस्ती के बीच बुधवार को कारट्रेड टेक लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यह शेयर 16 फीसदी चढ़कर 974 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, शेयर 28 महीने में पहली बार इस स्तर पर पहुंचा है। आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह में ई-कॉमर्स कंपनी कारट्रेड के शेयर 30 प्रतिशत चढ़ गए हैं।
गोल्डमैन सैक्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी
कारट्रेड टेक लिमिटेड ने कहा कि गोल्डमैन सैक्स ने ओपन मार्केट से कंपनी के अतिरिक्त 1,06,116 इक्विटी शेयर हासिल किए हैं। गोल्डमैन सैक्स एसेट मैनेजमेंट ने बताया कि कारट्रेड में 3 मई, 2024 तक हमारी हिस्सेदारी बढ़कर 2.42 मिलियन शेयर हो गई है, जो कारट्रेड की पूंजी का 5.16 प्रतिशत है। इस तरह अब गोल्डमैन सैक्स कंपनी का एक बड़ा शेयरधारक है। इससे पहले गोल्डमैन सैक्स एसेट मैनेजमेंट के पास कारट्रेड में 4.93 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
शेयर के 52 हफ्ते का लो
18 मई 2023 को शेयर की कीमत 406 रुपये थी। यह 52 हफ्ते का हाई है। पिछले एक साल में तेजी के बावजूद वर्तमान में कारट्रेड अपने आईपीओ इश्यू प्राइस 1,618 रुपये प्रति शेयर से 43 प्रतिशत नीचे कारोबार कर है। कंपनी ने 20 अगस्त, 2021 को शेयर बाजार में एंट्री ली थी।
कंपनी के बारे में
कारट्रेड एक मल्टी-चैनल ऑटो प्लेटफॉर्म है जिसकी सभी वाहन कैटेगरी और मूल्य वर्धित सेवाओं में उपस्थिति है। यह प्लेटफॉर्म कई ब्रांडों के तहत संचालित होता है। इसके तहत कारवाले, कारट्रेड, ओएलएक्स इंडिया, श्रीराम ऑटोमॉल, बाइकवाले, कारट्रेड एक्सचेंज और एड्रोइट ऑटो आते हैं। मार्च तिमाही में कंपनी ने 161 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक तिमाही राजस्व दर्ज किया, जो साल-दर-साल 38 प्रतिशत अधिक है।
क्या कहना है ब्रोकरेज का
जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज का अनुमान है कि शेयर 1,020 रुपये तक जा सकता है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने शेयर पर ‘खरीदें’ रेटिंग दोहराई है। एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी भारतीय ऑटो में बढ़ते डिजिटलीकरण से लाभ उठाने के लिए कारट्रेड पूरी तरह से तैयार है।