टू-व्हीलर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज 8 मई को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 18 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस दौरान 1,016 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 859 करोड़ रुपये था। हीरो मोटोकॉर्प को मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ, नए प्रोडक्ट मिक्स, कमोडिटी कॉस्ट में नरमी और हायर एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) का फायदा मिला है। तिमाही नतीजों के बीच कंपनी के शेयरों में 2.39 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 4585.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
कैसे रहे Hero MotoCorp के तिमाही नतीजे
मार्च तिमाही के दौरान टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर का रेवेन्यू Q4FY24 में 15 फीसदी बढ़कर 9,519 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q4FY23 में यह 8,307 करोड़ रुपये था। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि तिमाही में EBIDTA मार्जिन 14.3 फीसदी रहा, जो प्रोडक्ट मिक्स, लोअर कमोडिटी कॉस्ट, हायर सेविंग के चलते वार्षिक आधार पर 120 बेसिस प्वाइंट के सुधार को दिखाता है।
Hero MotoCorp ने किया डिविडेंड का ऐलान
FY24 में हीरो मोटोकॉर्प ने 2 रुपये फेस वैल्यू के प्रति शेयर 40 रुपये के फाइनल डिविडेंड घोषित किया। कंपनी ने कहा, “मानद चेयरमैन डॉ बृजमोहन लाल मुंजाल के सौ साल पूरे होने पर अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड के साथ यह डिविडेंड 100 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का है, जिससे वर्ष 2023-24 के लिए कुल डिविडेंड 140 रुपये प्रति इक्विटी शेयर यानी 7000 फीसदी तक हो जाता है।”
Hero MotoCorp के CEO का बयान
हीरो मोटोकॉर्प के CEO निरंजन गुप्ता ने कहा, “वर्ष के दौरान प्रोडक्ट लॉन्च, नेटवर्क अपग्रेड और कस्टमर सेटिस्फेक्शन पर हमारा फोकस हमें नई ऊंचाइयों तक ले गया। सबसे अधिक संख्या में प्रोडक्ट लॉन्च से लेकर, नए फॉर्मेट के रिटेल आउटलेट्स के विस्तार और सुपर स्पीड में अपग्रेड करने से लेकर प्रीमियम में डिजिटल-फर्स्ट एप्रोच तक हमने भविष्य में तेजी से विकास के लिए बिल्डिंग ब्लॉक्स तैयार किए हैं।”