मार्च 2024 तिमाही में केनरा बैंक (Canara Bank) का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 3,757.23 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर बैंक के मुनाफे में 2.8 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। बैंक के नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी की मुख्य वजह बेहतर एसेट क्वालिटी रही। संबंधित अवधि में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली।
बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये के प्रत्येक शेयर पर 16.10 रुपये (यानी 161 पर्सेंट) का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इसके लिए आगामी सालाना आम बैठक में मंजूरी मिलना जरूरी है।
एसेट क्वाॉलिटी
निवेशकों को दिए प्रेजेंटेशन के मुताबिक, संबंधित अवधि में बैंक का ग्रॉस NPA 1.12 पर्सेंट घट गया और नेट एनपीए में 0.46 पर्सेंट की गिरावट रही। हालांकि, इस दौरान बैंक का फ्रेश स्लिपेज बढ़कर 3,082 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,857 करोड़ रुपये था। 31 मार्च 2024 को बैंक का प्रोविजन कवरेज रेशियो 89.10 पर्सेंट था, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 87.31 पर्सेंट था।
केनरा बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 पर्सेंट एडवांस ग्रोथ (ग्लोबल) और 9 पर्सेंट डिपॉजिट ग्रोथ (ग्लोबल) का गाइडेंस पेश किया है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ग्रॉस NPA (ग्लोबल) गाइडेंस 3.50 पर्सेंट है, जबकि नेट NPA (ग्लोबल) 1.10 पर्सेंट है।