Markets

Buzzing Stocks: वोल्टास से लेकर JSW एनर्जी तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों में दिखेगा जोरदार एक्शन

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 8 मई को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 10 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक हलचल दिखने की उम्मीद है। इन शेयरों में वोल्टास से लेकर डेल्टा कॉर्प और टाटा एलेक्सी तक शामिल है।

1. आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

लार्सन एंड टुब्रो, हीरो मोटोकॉर्प, केनरा बैंक, टाटा पावर कंपनी, TVS मोटर कंपनी, बजाज कंज्यूमर केयर, बालाजी अमाइंस, भारत फोर्ज, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, ग्रीव्स कॉटन, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया , इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, पीरामल एंटरप्राइजेज, सुला वाइनयार्ड्स, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर और वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड आज 8 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

2. पीबी फिनटेक (PB Fintech)

पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी ने मार्च तिमाही में 60.19 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी 9.34 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी बढ़कर 1,090 करोड़ रुपये रहा। जबकि प्रीमियम 43 फीसदी बढ़कर 5,127 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

3. वोल्टास (Voltas)

कंपनी का मार्च तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 22.75 प्रतिशत घटकर 110.64 करोड़ रुपये रह गया। यह गिरावट कंपनी के अधिक खर्चों की वजह से आया। हालांकि कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 42.1 फीसदी बढ़कर 4,202.88 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर पर 5 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है।

4. जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy)

सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 22.4 प्रतिशत बढ़कर 345.3 करोड़ रुपये हो गया। वहीं इसका रेवेन्यू 3.2 फीसदी बढ़कर 2,755.9 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बोर्ड ने QIP के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की भी मंजूरी दी है।

5. आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (IRB Infrastructure Developers)

कंपनी का मार्च तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत बढ़कर 188.87 करोड़ रुपये हो गया। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 27.2 फीसदी बढ़कर 2,061.2 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने हर शेयर पर 10 पैसे का तीसरा अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

6. एलटीआई माइंडट्री (LTIMindtree)

कंपनी ने IBM के साथ मिलकर भारत में एक ‘ज्वाइंट जेनेरेटिव AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंसट’ खोलने का ऐलान किया है। इसके तहत IBM के Watsonx AI और डेटा प्लेटफॉर्म की क्षमता को एलटीआई माइंडट्री के इंजीनियरिंग स्किल्स के साथ जोड़ा जाएगा।

7. टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi)

कंपनी ने सेमीकंडक्टर डिजाइन करने वाली ग्लोबल कंपनी आर्म के साथ उसके प्रोसेसर के लिए लेटेस्ट एडवांस्ड सॉल्यूंश ऑफर करने के लिए एक समझौता किया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top