एमके प्रॉडक्ट्स की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। एमके प्रॉडक्ट्स (Amkay Products) के शेयर बुधवार को 90 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 104.50 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में एमके प्रॉडक्ट्स के शेयर निवेशकों को 55 रुपये में मिले हैं। एमके प्रॉडक्ट्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अप्रैल 2024 को खुला था और यह 3 मई तक ओपन रहा। एमके प्रॉडक्ट्स के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 12.61 करोड़ रुपये का था।
लिस्टिंग के बाद शेयरों में लगा अपर सर्किट
एमके प्रॉडक्ट्स के शेयर 90 पर्सेंट के फायदे के साथ लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के ठीक बाद एमके प्रॉडक्ट्स (Amkay Products) के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 109.72 रुपये पर पहुंच गए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 55 रुपये था। यानी, एमके प्रॉडक्ट्स के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। एमके प्रॉडक्ट्स के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 2000 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को एमके प्रॉडक्ट्स के आईपीओ में 1.10 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है। एमके प्रॉडक्ट्स के आईपीओ में हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स (HNI) दो लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की 2 लॉट में 4000 शेयर थे। एमके प्रॉडक्ट्स के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं।
IPO पर लगा था 748 गुना दांव
एमके प्रॉडक्ट्स का आईपीओ (Amkay Products IPO) टोटल 748.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स के कोटे में 973.14 गुना दांव लगा। जबकि, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी 987.34 गुना सब्सक्राइब हुई। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 173.04 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 99.89 पर्सेंट थी, जो कि अब 73.44 पर्सेंट रह गई है। एमके प्रॉडक्ट्स की शुरुआत अक्टूबर 2007 में हुई थी। कंपनी कई तरह के हेल्थकेयर प्रॉडक्ट्स का प्रॉडक्शन और उन्हें सेल करती है।