आईटी सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर बुधवार को धड़ाम हो गए हैं। सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 15 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 538.90 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेज गिरावट मार्च 2024 तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में सोनाटा सॉफ्टवेयर का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3 पर्सेंट घटकर 110.4 करोड़ रुपये रहा है। सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों में करीब 20 साल में एक दिन की यह सबसे बड़ी गिरावट है।
कंपनी ने किया है 440% डिविडेंड देने का ऐलान
सोनाटा सॉफ्टवेयर का रेवेन्यू जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में 14.53 पर्सेंट बढ़कर 2191.6 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 1913.5 करोड़ रुपये था। सोनाटा सॉफ्टवेयर के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए हर शेयर पर 440 पर्सेंट (प्रत्येक शेयर पर 4.40 रुपये) का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। सोनाटा सॉफ्टवेयर के मैनेजमेंट ने संकेत दिया है कि मैक्रो एनवायरमेंट चुनौती भरा बना हुआ था। साथ ही, बड़ी डील्स से जुड़े फैसले धीमी रफ्तार से हो रहे हैं और निकट भविष्य में ग्रोथ चुनौतीपूर्ण हो सकती है।
4 साल में शेयरों में 580% से ज्यादा की तेजी
सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) के शेयरों में पिछले 4 साल में 580 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर 8 मई 2020 को 78.88 रुपये पर थे। आईटी कंपनी के शेयर 8 मई 2024 को 538.90 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, पिछले 3 साल में सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों में 140 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर 7 मई 2021 को 224.01 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 8 मई 2024 को 538.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 867.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 402.50 रुपये है।