CG Power share price: हैवी इलेक्ट्रिक इक्युपमेंट से जुड़ी सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयर ने मंगलवार को ऐतिहासिक स्तर को टच किया। यह शेयर 6.91% उछलकर 584.90 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर 4.30% चढ़कर 570.65 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी ने जारी किए हैं तिमाही नतीजे
मार्च तिमाही में सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस का प्रॉफिट 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 234 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी अवधि में 260 करोड़ रुपये था। हालांकि, वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कुल आय बढ़कर 2,239.83 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 1,917.05 करोड़ रुपये थी।
ब्रोकरेज का अनुमान
ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस शेयर के लिए 640 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने सीजी पावर के शेयरों को ‘खरीदने’ की सलाह दी है। बिजनेस टुडे टीवी से एक्सपर्ट एंजेल वन के ओशो कृष्णन ने कहा कि चार्ट पर शेयर पॉजिटिव दिख रहा है। इसमें 600 रुपये के शॉर्ट टर्म के लक्ष्य तक पहुंचने की क्षमता है। यह वर्तमान में ऑल टाइम हाई के करीब है। कोई भी इस स्टॉक को 555 रुपये के आसपास खरीद सकता है।
इसी तरह, घरेलू ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख ने कहा कि सीजी पावर लगातार रुझान में बना हुआ है। यह शेयर शॉर्ट टर्म में 600 से 630 रुपये के बीच जा सकता है। रेलिगेयर ब्रोकिंग के रवि सिंह ने कहा कि चार्ट पर स्टॉक मजबूत दिख रहा है। रवि सिंह ने कहा कि शॉर्ट टर्म में यह शेयर 610 रुपये तक सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक स्टॉप लॉस 570 रुपये पर रखें।
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल ने कहा कि शेयर को 555 रुपये पर सपोर्ट होगा। एक महीने के लिए अपेक्षित ट्रेडिंग रेंज 545 रुपये और 612 रुपये के बीच होगी। एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा कि सीजी पावर निकट अवधि में रैली के लिए तैयार है। इसमें 635 रुपये तक पहुंचने की क्षमता है। समर्थन 545 रुपये पर स्थित है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, मुरुगप्पा ग्रुप का हिस्सा है। मार्च 2024 तक इस कंपनी में प्रमोटरों के पास सीजी पावर में 58.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इस कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 41.89 प्रतिशत है