IGL Share Price: इंद्रप्रस्थ गैस ( (IGL) के शेयर 8 मई को कोराबार के दौरान 7 पर्सेंट तक उछल गए। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 16 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 383 करोड़ रुपये रहा है। हालाकि, पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी के नेट प्रॉफिट में तकरीबन 9 पर्सेंट की गिरावट आई। इससे पिछली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 475.45 करोड़ रुपये था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 8 मई को 2 बजकर 40 मिनट पर 3.45 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 451.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
मार्च 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 3,964.42 करोड़ रुपये था, जो पिछले साल की इसी अवधि से थोड़ा कम है। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 4,056.44 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का इबिट्डा 682.58 करोड़ रुपये था और इसमें पिछली तिमाही के मुकाबले 3 पर्सेंट की गिरावट हुई। दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 702.65 करोड़ रुपये था।
31 मार्च को खत्म तिमाही में कंपनी की टोटल वॉल्यूम 8.73 mms cmd (मिलियन मेट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिट मीटर रोजाना) रही और इसमें सालाना आधार पर 6 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। चौथी तिमाही के दौरान सीएनजी वॉल्यूम में सालाना आधार पर 5 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई, जबकि पीएनजी (डोमेस्टिक) और पीएनजी (इंडस्ट्रियल/कमर्शियल) की वॉल्यूम में सालाना आधार पर क्रमशः 17 पर्सेंट और 12 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई।
इसके अलावा, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी बोर्ड ने 5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का प्रस्ताव किया है।
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स के मुताबिक, कंपनी की सेल्स और PAT (टैक्स को छोड़कर प्रॉफिट) अनुमानों के मुताबिक रही है। हालांकि, कंपनी मार्जिन अनुमान से कम रहने की वजह से कंपनी इबिट्डा संबंधी अनुमानों को पूरा करने में सफल रही है।