जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 6 मई को 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है। इस समय यह शेयर BSE पर 1033.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने मजबूत आंकड़े पेश किए हैं, जिसके बावजूद आज कंपनी के शेयरों में बिकवाली हो रही है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 8,685.97 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,130.10 रुपये और 52-वीक लो 281.05 रुपये है।
73 फीसदी बढ़ा Zen Technologies का मुनाफा
तिमाही के दौरान जेन टेक्नोलॉजीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 72.97 फीसदी बढ़कर 34.94 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 47.47 फीसदी बढ़कर 141.39 करोड़ रुपये हो गई।
31 मार्च तक 1400 करोड़ रुपये से अधिक की ऑर्डर बुक के साथ एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजी और डिफेंस ट्रेनिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर को वित्त वर्ष 2025 में लगातार ग्रोथ होने की उम्मीद है। कंपनी का लक्ष्य 900 करोड़ रुपये की बिक्री के आंकड़े को पार करना है।
Zen Technologies ने किया डिविडेंड का ऐलान
जेन टेक्नोलॉजीज के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए इक्विटी शेयरों पर 100 फीसदी फाइनल डिविडेंड की भी सिफारिश की है। शेयरधारकों को एक रुपए प्रति इक्विटी शेयर पर एक रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड जारी किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि अगर आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों द्वारा डिविडेंड को मंजूरी दे दी जाती है, तो इसके 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा।
पूरे वित्तीय वर्ष (FY24) में कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग 200 फीसदी बढ़कर 127.88 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बिक्री 101 फीसदी बढ़कर 439.85 करोड़ रुपये हो गई। वर्ष के दौरान जेन टेक्नोलॉजीज ने 1358 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए।
कैसा रहा है Zen Technologies के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों का प्रदर्शन फ्लैट रहा है। पिछले 6 महीने में इसने 46 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 31 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 235 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 सालों में यह शेयर 1355 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।