Markets

YES Bank Shares: लगातार 5 दिनों से गिर रहा यस बैंक का शेयर, 15% से अधिक टूट चुका भाव

YES Bank Shares Price: यस बैंक के शेयर मंगलवार 7 मई को शुरुआती कारोबार में 5.5 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए। यह लगातार पांचवां दिन है, जब यस बैंक के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इन 5 दिनों में यस बैंक के शेयर 15 फीसदी से अधिक लुढ़क गए हैं। एनएसई पर दोपहर 1 बजे के करीब, यस बैंक के शेयर 5.60 फीसदी की गिरावट के साथ 22.75 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इसके साथ ही यस बैंक के शेयर अपने 52-हफ्तों के उच्चतम स्तर से करीब 30.75 फीसदी नीचे आ गए हैं। यस बैंक का 52-वीक हाई 32.85 रुपये है, जो इसने 9 फरवरी को छुआ था।

वहीं यस बैंक का 52 हफ्तों का निचला स्तर 15.50 रुपये है, जो इसने पिछले साल 23 अक्टूबर को छुआ था। फिलहाल यह शेयर इस स्तर से 46.77% ऊपर कारोबार कर रहे हैं। टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि यस बैंक के शेयरों का ट्रेंड मोटे तौर पर बेयरिश बना हुआ है।

यस बैंक ने ‘Ebanx’ के साथ की खरीदारी

ब्राजील की दिग्गज पेमेंट कंपनी ‘Ebanx’ ने यस बैंक के साथ क्रॉस-बॉर्डर मर्चेंट पेमेंट के लिए साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत भारतीय यूजर्स स्थानीय करेंसी में क्रॉस-बॉर्डर मर्चेंट पेमेंट के लिए Ebanx के सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

मार्च तिमाही में 123 फीसदी बढ़ा मुनाफा

यस बैंक ने शनिवार 27 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। बैंक का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 123 फीसदी बढ़कर 451 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 202 करोड़ रुपये था। वहीं बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्च तिमाही में बढ़कर 902.47 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 888.90 करोड़ रुपये था।

बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) मार्च तिमाही में 2 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 2,153 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,105 करोड़ रुपये था। हालांकि यस बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में कमी देखी गई और यह 2.4 प्रतिशत रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.8 प्रतिशत था।

NPA के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन

वहीं बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) मार्च तिमाही में बेहतर होकर 1.7 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.2 फीसदी था। वहीं दूसरी तरफ बैंक का नेट NPA मार्च तिमाही में 0.6 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 0.80 फीसदी था। यस बैंक का ग्रॉस स्लिपेज मार्च तिमाही में 1,356 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,233 करोड़ रुपये था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top