Titagarh Rail Systems Share Price: रेलवे वैगन्स के लिए प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर में 7 मई को 8 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिली। इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने कंपनी के शेयर के लिए कवरेज शुरू किया है और ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को भारतीय रेलवे में रिवाइवल का फायदा मिलेगा। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 1068.85 रुपये पर खुला।
दिन में यह पिछले बंद भाव से 8.6 प्रतिशत तक चढ़ा और 1124.10 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 14900 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी में मार्च 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 42.46 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स की 57.54 प्रतिशत थी।
मॉर्गन स्टेनली ने कितना रखा है टारगेट प्राइस
Titagarh Rail Systems के लिए मॉर्गन स्टेनली ने 1,285 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के बीएसई पर 6 मई को बंद भाव से 24 प्रतिशत ज्यादा है। मॉर्गन स्टेनली ने वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 तक कंपनी की आय 28 प्रतिशत CAGR से बढ़ने का अनुमान जताया है। FY25 से FY27 तक, फ्रेट वैगन एग्जीक्यूशन प्रति माह लगभग 1,000 वैगन होगा। ब्रोकरेज ने कहा कि यात्री कोच सेगमेंट में FY25, FY26 और FY27 में प्रति तिमाही क्रमश: 26, 76 और 96 कोचों का एग्जीक्यूशन देखा जाएगा।
Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।