MAY 07, 2024 / 8:20 AM IST
Stock Market Live Updates- पिछले कारोबारी दिन 6 मई को कैसा रहा बाजार
सोमवार 6 मई को पीएसयू शेयरों में बिकवाली के बीच भारत के बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स लगभग 0.5 फीसदी ऊपर खुलने के बाद कारोबारी सत्र के अंत में सपाट बंद हुए हैं। कल सेंसेक्स 17.39 अंक या 0.02 फीसदी बढ़कर 73,895.54 पर और निफ्टी 33.15 अंक या 0.15 फीसदी गिरकर 22,442.70 पर बंद हुआ। लगभग 1,294 शेयरों में तेजी आई, जबकि 2,627 शेयरों में गिरावट आई और 172 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
कोटक महिंद्रा बैंक 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ निफ्टी का टॉप गेनर रहा। इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और हिंदुस्तान यूनिलीवर रहे, इनमें 2.1 फीसदी और 1.8 फी की बढ़त हासिल की। वहीं, गिरने वाले शेयरों में टाइटन कंपनी लिमिटेड 7.2 फीसदी से ज्यादा टूट गया। ये चौथी तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद 22 महीनों में सबसे तेज गिरावट है। एसबीआई को 2.9 फीसदी और एनटीपीसी को 2.31 फीसदी का नुकसान हुआ।
सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.76 फीसदी उछला। गिरने वालों में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.66 फीसदी गिरा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, तेल और गैस में 2.55 फीसदी और 1.75 फीसदी की गिरावट आई।