[wpdts-date-time]
सीएनबीसी-आवाज़ के साथ आज Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया जुड़े। बाजार पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी में 300-400 अंकों की गिरावट कोई बड़ी बात नहीं है। दौड़ा हुआ बाजार है, अब अगर आराम कर रहा है तो कोई बड़ी बात नहीं है। बाजार में ज्यादा वोलैटिलिटी इंडिविजुअल स्टॉक्स में है। इंडेक्स को अब तक जो खा-पी चुका है उसको पचा रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी में 1-2 दिन कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। लेकिन थोड़ी लंबी अवधि में बैंक निफ्टी 50500 तक जा सकता है।
FMCG स्पेस में अच्छा मोमेंटम
एफएमसीजी शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि हाल के दिनों ब्रिटेनिया और मैरिको जैसे शेयरों में अच्छी तेजी आई है। पेंट को छोड़ पूरे FMCG स्पेस में अच्छा मोमेंटम है।
बेस मेटल शेयरों में आगे बढ़ सकती है बिकवाली
सुशील केडिया का कहना है कि बेस मेटल शेयरों में आगे बिकवाली बढ़ सकती है। चाहे कॉपर हो, जिंक हो या एल्युमीनियम हो सारे बेस मेटल्स का चार्ट कमजोर दिख रहा। बेस मेटल शेयरों में 3-35 फीसदी करेक्शन की संभावना बन रही है। 1-2 फीसदी के रीबाउंड पर लोग ट्रोलिंग शुरू कर देंगे लेकिन उससे प्रभावित होने की जरूरत नहीं है। ऐसे में हिंडाल्को, वेदांता और नाल्को में बिकवाली की सलाह है। 190 रुपए वाला नाल्को अगर फिर से 90 रुपए पर चला जाए तो आश्चर्य नहीं होगा। बेस मेटल्स में अगले 3-5 महीने में भारी करेक्शन देखने को मिल सकता है।
अगले 6 महीने में 900 तक टूट सकता है Muthoot Finance
सुशील केडिया का कहना है कि Manappuram Fin और Muthoot Finance में अगले 3 से महीनों में भारी करेक्शन आ सकता है। Manappuram Fin में 100 रुपए तक की गिरावट संभव है। वहीं, 1600 रुपए वाला Muthoot Finance अगले 6 महीने में 900 तक टूट सकता है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।