CG Power Q4 Results: सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस ने सोमवार 6 मई को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा मामूली रूप से बढ़कर 240.59 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 240.23 करोड़ रुपये रहा था। वहीं दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोनम मुनाफा 216.47 करोड़ रुपये रहा था। पूरे वित्त वर्ष में, सीजी पावर का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 28 फीसदी बढ़कर1,004 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 785 करोड़ रुपये था।
सीजी पावर का स्टैंडअलोन टोटल इनकम मार्च तिमाही में बढ़कर 2139.31 रुपये हो गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1802.32 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का स्टैंडअलोन टोटल इनकम 7760.80 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6658.95 करोड़ रुपये था।
कंपनी की कुल सेल्स मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 2,084 करोड़ रुपये रही। वहीं सेल्स के मुकाबले मार्जिन बेहतर होकर 15.2 फीसदी रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 14.1 फीसदी था। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका फ्री कैश फ्लो 178 करोड़ रुपये था।
CG Power को देश की सेमीकंडक्टर योजना के तहत गुजरात के साणंद में एक ‘आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (OSAT)’ प्लांट लगाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल गई है। कंपनी इस प्रोजेक्ट में अगले 5 सालों के दौरान करीब 5,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
CG Power ने डिविडेंड का किया ऐलान
सीजी पावर के बोर्ड ने हर शेयर पर 1.30 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। कंपनी ने बताया कि वह करीब 199 करोड़ रुपये डिविडेंड के तौर पर बांटेगी। हालांकि अभी शेयरधारकों से इस फैसले को अंतिम मंजूरी मिलना बाकी है।
इस बीच NSE पर सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयर 6 मई को 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 552.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 23 फीसदी की तेजी आ चुकी है।