[wpdts-date-time]
CG Power and Industrial Solutions Share Price: सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड के वित्तीय नतीजे सामने आने के बाद ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी के मार्जिन में बढ़ोतरी से ब्रोकरेज खुश हैं। सीजी पावर का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही यानि कि जनवरी-मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 10 प्रतिशत घटकर 233.81 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2023 में मुनाफा 260 करोड़ रुपये रहा था। मार्च 2024 तिमाही के दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 2,239.83 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 1,917.05 करोड़ रुपये थी। कुल खर्च भी बढ़कर 1,932.80 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,654.63 करोड़ रुपये था।
ब्रोकरेज को सीजी पावर शेयर से क्या उम्मीद
कंपनी का ग्रॉस मार्जिन सालाना आधार पर 110 बेसिस पॉइंट बढ़कर 31.3 प्रतिशत हो गया। Nuvama Institutional Equities के मुताबिक, इसमें बेहतर प्रोडक्ट मिक्स, प्राइसिंग पावर और एक्सपोर्ट मिक्स का योगदान रहा। नुवामा ने सीजी पावर के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 520 रुपये से बढ़कर 640 रुपये कर दिया है। साथ ही ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है। यह अपडेटेड टारगेट प्राइस बीएसई पर शेयर के 7 मई को बंद भाव 570.65 रुपये से 12 प्रतिशत ज्यादा है।
विशेषज्ञों के अनुसार बिजली और रेलवे खंड, कंपनी के डबल ग्रोथ इंजन बने रहेंगे, भले ही यह अपनी ट्रांसमिशन व वितरण क्षमताओं और रेल पेशकशों का विस्तार कर रही है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि कमजोर इंडस्ट्रियल सिस्टम्स की प्रॉफिटेबिलिटी ने पावर सिस्टम्स में उच्च मार्जिन को नकार दिया है। हालांकि, इंडस्ट्रियल सिस्टम्स ने मजबूत ऑर्डर इनफ्लो को बढ़ावा दिया, जिसे रेलवे व्यवसाय से और मदद मिली। कोटक ने सीजा पावर के शेयर के लिए ‘सेल’ कॉल बरकरार रखी है, लेकिन टारगेट प्राइस 370 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 400 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
FY24 में कितना मुनाफा
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड का 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 9 प्रतिशत बढ़कर 871 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 796 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023-24 की कंसोलिडेटेड आय 8,152.24 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 7,040.30 करोड़ रुपये थी।