Markets

Buzzing Stocks: गोदरेज कंज्यूमर से लेकर गुजरात गैस, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के मंगलवार 7 मई को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 10 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स से लेकर गुजरात गैस और राउट मोबाइल तक शामिल हैं।

1. गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products)

कंपनी को मार्च तिमाही में 1,893.21 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड घाटा हुआ है। साख की हानि के अलावा अफ्रीका में बिक्री घटने से भी उसे नुकसान उठाना पड़ा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 452.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। गोदरेज कंज्यूमर का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 3,385.61 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,200.16 करोड़ रुपये था।

2. आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

 

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, पीबी फिनटेक, JSW एनर्जी, वोल्टास, सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज, डेल्टा कॉर्प, ग्रेफाइट इंडिया, इंद्रप्रस्थ गैस, IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जिंदल सॉ, ज्यूपिटर वैगन्स, कजरिया सेरामिक्स, केईसी इंटरनेशनल, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, सोनाटा सॉफ्टवेयर, यूनाइटेड ब्रुअरीज और बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन आज 7 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

3. एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree)

कंपनी को जीएसटी डिपार्टमेंट से 155.7 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है। इस नोटिस को मुंबई के स्टेट टैक्स डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस से जारी किया गया है।

4. गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (Gujarat Fluorochemicals)

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में 101 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जो कि एक साल पहले की तुलना में 70 प्रतिशत की भारी गिरावट है। मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,133 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 23 प्रतिशत कम है।

5. ल्यूपिन (Lupin)

ग्लोबल फार्मा कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 52.3 प्रतिशत बढ़कर 359.4 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 72.5 प्रतिशत बढ़कर 997 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसी अवधि में कंपनी का EBITDA 72.5 प्रतिशत बढ़कर 997 करोड़ रुपये और मार्जिन 7% बढ़कर 20 प्रतिशत हो गया।

6. गुजरात गैस (Gujrat Gas)

गुजरात गैस का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 86 फीसदी बढ़कर 409.54 करोड़ रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर5.2 प्रतिशत बढ़कर 4,134.2 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने हर शेयर पर 5.66 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

7. रूट मोबाइल (Route Mobile)

कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 8.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95.16 करोड़ रुपये रहा।वहीं रेवेन्यू 1,017.03 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा। पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के 333.11 करोड़ रुपये से लगभग 17 प्रतिशत बढ़कर 388.84 करोड़ रुपये हो गया।

8. कामधेनु (Kamdhenu)

टीएमटी बार कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 16.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 55.7 प्रतिशत अधिक है। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 5.5 प्रतिशत बढ़कर 176 करोड़ रुपये हो गया। वॉल्यूम में सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

9. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank)

बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी का एलान किया है. बैंक ने MCLR को 0.10-0.15 फीसदी तक बढ़ा दिया है.

10. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL)

कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 9 मई को बैठक होगी। इस बैठक में 31 मार्च को समाप्त हुए तिमाही और वित्त वर्ष के नतीजों के अलावा बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top