Global market: ग्लोबल मार्केट से शानदार संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में 115 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। अनुमान से कमजोर जॉब रिपोर्ट से अमेरिकी बाजारों का जोश बढ़ गया है। शुक्रवार को नैस्डैक 2 फीसदी चढ़कर बंद हुआ था। इधर एशिया में आज जापान और दक्षिण कोरिया के बाजार बंद हैं। अमेरिका में जॉब और सर्विस PMI के आंकड़ों में नरमी से ब्याज दरें घटने की उम्मीद बढ़ी है।
शुक्रवार को डाओ जोनस 450 अंक बढ़कर हुआ था बंद
एशियाई बाजारों ने भी आज तेजी देखने को मिल रही है। नरम अमेरिकी नौकरियों के डेटा और सर्विसेज पीएमआई ने रेट में कटौती की उम्मीद को फिर से जिंदा कर दिया है। जिसके चलते शुक्रवार को अमेरिकी इंडेक्स डाओ/नैस्डैक/एसएंडपी प्रत्येक में 1 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई थी। इसके साथ इनमें सप्ताहिक आधार पर भी बढ़त दर्ज की गई थी। शुक्रवार को डाओ जोनस 450 अंक एसएंडपी500 इंडेक्स 64 अंक और नैस्डेक कंपोजिट 315 अंकों की बढ़त लेकर बंद हुआ था।
अमेरिका में अप्रैल में सिर्फ 175000 नौकरियां जुड़ी, बेरोजगारी दर भी 4 फीसदी तक पहुंची
अमेरिका में अप्रैल में 175000 नौकरियां जुड़ी हैं जो 243000 के अनुमान से कम है। बता दें कि मार्च में 315000 नौकरियां जुड़ी थी। आंकड़ों में ये गिरावट मंदी का संकेत है। बेरोजगारी दर भी 4 फीसदी तक पहुंच रही है। फिलहाल अभी ये 3.9 फीसदी पर है। अमेरिका में सर्विसेज पीएमआई अप्रैल में मंथली बेसिस पर 51.4 से गिरकर 49.4 पर आ गया है। ये 2022 के दिसंबर के बाद से सर्विस सेक्टर की गतिविधि में पहला संकुचन दर्शाता है। US 10 ईयर बॉन्ड यील्ड गिरकर 4.5 फीसदी पर दिख रही है। सोना और कच्चा तेल एक दायरे में घूम रहे हैं।